पलवल अनाज मंडी में बिजली शिकायत केंद्र कार्यालय का उद्घाटन

बिजली संबंधी शिकायतों का समाधान समयबद्ध तरीके से करें सुनिश्चित  खेल मंत्री गौरव गौतम

पलवल, 11 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शुक्रवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के द्वारा बनाए गए बिजली शिकायत केंद्र कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि बिजली शिकायत केंद्र कार्यालय से पलवल के लोगों को बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस शिकायत केंद्र का उद्देश्य शहर में बिजली संबंधी समस्याओं का निदान एक ही छत के नीचे बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष शिकायत दर्ज करवाकर करवाना है।

मंत्री ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि यह बिजली शिकायत केंद्र कार्यालय सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम हर नागरिक तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए तत्पर हैं। बिजली की समस्याओं का समाधान अब अधिक प्रभावी और पारदर्शी तरीके से होगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह पहल क्षेत्रीय विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। यह शिकायत केंद्र नागरिकों को उनकी शिकायतों के निवारण पाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सशक्त कदम साबित होगा।

उन्होंने बताया कि ‘बिजली शिकायत केंद्र कार्यालय’ यह सुनिश्चित करेगा कि बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान अधिकारी व कर्मचारी समयबद्ध तरीके से करवाएं। आमजन ने बिजली निगम की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर बिजली निगम के एक्सईएन कुलदीप अत्री, एसडीओ हेमंत शर्मा, एसडीओ ब्रिज मोहन और एसडीओ प्रेम सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर