सिरमौर के एसपी निश्‍चिंत सिंह नेगी संभालेंगे कमांडेंट धौलाकुआं का अतिरिक्त प्रभार

शिमला, 4 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के 2007 बैच के अधिकारी और सिरमौर जिले के पुलिस अधीक्षक निश्‍चिंत सिंह नेगी को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।

गृह विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार नेगी को अब 6वीं भारत रिजर्व बटालियन धौलाकुआं जिला सिरमौर के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा।

यह फैसला राज्य सरकार द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नेगी पहले से ही सिरमौर जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यरत हैं और अब उन्हें इस महत्वपूर्ण अर्धसैनिक बल की कमान भी दी गई है। 6वीं आईआरबी बटालियन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ विशेष सुरक्षा कार्यों में अहम भूमिका निभाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर