पलवल : खेल मंत्री ने हरि झंड़ी दिखाकर खाटू श्याम मंदिर के लिए बस सेवा शुरू
- Admin Admin
- Nov 13, 2024
पलवल, 13 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार में खेल मंत्री गोरव गौतम ने बुधवार को पलवल बस डिपो से रोजाना सुबह 9 बजे खाटू श्याम के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू की गई। यह बस सोहना, तावडू, भिवाडी, धारूहेडा, रेवाडी, नारनौल, निजामपुर, पलसाना, नीमका थाना, रिंगस होते हुए खाटू श्याम मंदिर तक के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से शुरू की गई है।
बस सेवा शुरू करते हुए मंत्री कहा कि पलवल से खाटू श्याम मंदिर जाने वाले लोगों के लिए हरियाणा राज्य परिवहन ने बस सुविधा उपलब्ध करवाकर एक अच्छी पहल की है। बस सुविधा के शुरू होने से इस रूट पर पड़ने वाले आस-पास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यात्री बहुत सुकून का अनुभव करेंगे, उनकी दिक्कतें दूर होंगी और यात्रियों को पूरी सुविधा मिलेगी।
हरियाणा राज्य परिवहन पलवल के महाप्रबंधक नवनीत सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह बस सुबह 9 बजे पलवल से रवाना होगी और शाम 5 बजे तक खाटू श्याम पहुंचेगी तथा बस रात्रि ठहराव कर अगले दिन सुबह 6 बजे खाटू श्याम मंदिर से चल कर दोपहर ढाई बजे पलवल पहुंचेगी। हरियाणा रोडवेज की इस बस में पलवल से खाटू श्याम तक एक सवारी का मात्र 300 रुपए किराया रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता रन्नू भड़ाना, गुलशन शर्मा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग