प्रगतिशील, अनुशासित और नशा मुक्त समाज के निर्माण में खेल महत्वपूर्ण हैं: कांग्रेस नेता
- Neha Gupta
- Apr 18, 2025


जम्मू, 18 अप्रैल । खेल भावना और युवा सशक्तिकरण की भावना जम्मू के एम.ए.एम. स्टेडियम में बड़े उत्साह के साथ 17वीं जूनियर नेशनल सुपर सेवन क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और डीडीसी सदस्य सुचेतगढ़ तरनजीत सिंह टोनी मुख्य अतिथि थे जिन्होंने संयोजक चरणजीत सिंह रैना, राज्य समन्वयक जसमीत सिंह, एस जतिंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, वरयाम सिंह, उपेंद्र सिंह और अजय शर्मा की मौजूदगी में चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।
यह चैंपियनशिप रिधिमा स्पोर्ट्स क्लब इंडिया द्वारा सुपर सेवन क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित की जा रही है जिसमें देश भर के उभरते क्रिकेटरों ने भाग लिया और असाधारण प्रतिभा और टीम भावना का प्रदर्शन किया। वहीं शुक्रवार को राजस्थान और आंध्र प्रदेश के बीच मैच खेला गया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, एनसीआर, पंजाब, पुडुचेरी, दिल्ली, यूपी, लद्दाख, हरियाणा, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र के उभरते क्रिकेटर भी भाग ले रहे हैं। अपने संबोधन में टोनी ने अनुशासित, स्वस्थ और भविष्य के लिए तैयार नागरिकों को आकार देने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने युवा क्रिकेटरों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करने और क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा खेल न केवल शारीरिक सहनशक्ति का निर्माण करते हैं, बल्कि टीम वर्क, नेतृत्व और लचीलापन जैसे मूल्यों को भी विकसित करते हैं।