चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के लिए उत्तर प्रदेश में खेल प्रेमियों ने किया पूजन
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

लखनऊ, 09 मार्च(हि.स.)। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खेल प्रेमियों ने पूजन किया। खेल प्रेमियों ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में अच्छे स्कोर से जीतने के लिए हवन किया और बजरंगबली से आशीर्वाद में भारत की जीत मांगी।
सनातन महासभा की ओर से हनुमान सेतु मंदिर में हवन के बाद खेल प्रेमियों ने कहा कि भारत की टीम अच्छा खेल रही है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतेगी। उनकी ओर से भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं है।
मेरठ में खेल प्रेमियों ने संगम के जल से आचमन कर भारतीय क्रिकेट टीम के जीत की कामना किया। इस दौरान महाकुम्भ और क्रिकेट टीम के पोस्टर पर भी संगम जल चढ़ाया गया। वाराणसी में भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीत के लिए सारनाथ स्थित सारंगदेव मंदिर में खेल प्रेमियों ने दुग्धाभिषेक किया।
क्रिकेट खेल के प्रेमियों ने वाराणसी में पूजन के बाद कहा कि भारतीय टीम के जीत के बाद वे फिर से दुग्धाभिषेक करने सारंगदेव मंदिर आयेगें।न्यूजीलैंड हारेगा और भारत जीतेगा। चैंपियंस ट्रॉफी भारत आयेगी। हम बाबा भोलेनाथ सारंगदेव से भारत की जीत मांगते है।
कानपुर में राधा माधव मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय टीम की जीत के लिए हवन पूजन किया और जीत के लिए प्रार्थना की। इसी तरह अयोध्या, अमरोहा, आगरा, गोरखपुर, बलिया जिलों में भी खेल प्रेमियों ने अलग अलग पूजन कार्यक्रमों को करके चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत की प्रार्थना किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र