श्रीभूमि (असम), 30 दिसंबर (हि.स.)। श्रीभूमि जिला पुलिस ने सिलचर रोड, करीमगंज थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ विरोधी अभियान चलाते हुए 367 ग्राम हेरोइन, 6000 याबा टैबलेट और 10 कोडीन सिरप की बोतलें बरामद कीं। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
श्रीभूमि जिला पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से इस अभियान की जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश