श्रीनगर काेर्ट में यूएपीए के तहत 7 आतंकी सहयोगियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

श्रीनगर, 3 फरवरी (हि.स.)। श्रीनगर पुलिस ने एक स्थानीय काेर्ट में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकियाें का सहयोग के आराेप में सात लाेगाें के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

पुलिस ने मंगलवार काे एक बयान जारी बताया कि खानयार थाने में एक मामले में यूए(पी) अधिनियम की धाराओं के मामला दर्ज किया गया था।पुलिस के अनुसार इस मामले में आठ आरोपित शामिल हैं, जिसमें उस्मान नाम से सक्रिय एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल था, बाद में जिसे पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया गया था। पुलिस ने बताया कि विभिन्न आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए सात व्यक्तियों के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोपपत्र दायर किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर