पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की बहाली, डब्ल्यूबीएसएससी ने निकाली 35 हजार 726 पदों पर भर्ती
- Admin Admin
- Sep 05, 2025
कोलकाता, 05 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने शुक्रवार को राज्यभर के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 35 हजार 726 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है।
कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित इस नोटिस में राज्य सरकार की आरक्षण नीति के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 17 प्रतिशत कोटा भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी पद रखे गए हैं।
जारी जानकारी के अनुसार, कुल 35 हजार 726 रिक्तियों में से 12 हजार 514 पद कक्षा 11 और 12 के लिए निर्धारित हैं, जबकि 23 हजार 212 पद कक्षा नौ और 10 के लिए रखे गए हैं।
यह अधिसूचना ऐसे समय में आई है जब हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें राज्य सरकार की ओबीसी नीति के तहत शिक्षकों की नियुक्तियों को चुनौती दी गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



