नैनीताल में टैक्सी बाइकों का सत्यापन होगा, नगर के कुछ मार्ग ‘नो बाइक जोन’ घोषित होंगे

-सड़क सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी ने दिए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने सहित कई कड़े निर्देश

नैनीताल, 1 दिसंबर (हि.स.)। हल्द्वानी की तरह नैनीताल नगर में टैक्सी बाइकों के संचालन को नियंत्रित करने के लिए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) बनाया जाएगा। जिलाधिकारी वंदना ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि नैनीताल में टैक्सी बाइक चालकों और उनके वाहनों का सत्यापन किया जाएगा। इसके अलावा नगर में व्यापार मंडलों के साथ चर्चा कर जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की टीम कुछ मार्गों को चिह्नित करेगी, जिन्हें नो बाइक जोन घोषित कर पैदल यात्रियों के लिए आरक्षित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण एजेंसी एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद के अंतर्गत आने वाले सभी मार्गों पर समयबद्ध तरीके से गड्ढों की मरम्मत की जाए और सड़क किनारे सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा के कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जाएं।

बैठक में बताया गया कि हल्द्वानी नगर में संचालित ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के सत्यापन, ड्रेस कोड और आईडी कार्ड वितरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो चालक सत्यापन के बिना वाहनों का संचालन कर रहे हैं, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही, परिवहन विभाग को नैनीताल में भी इसी तर्ज पर टैक्सी बाइक चालकों का सत्यापन शीघ्रता से करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी वंदना ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों, जैसे ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे चालकों के चालान के साथ-साथ उनके वाहन सीज करने और आवश्यक होने पर ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पुलिस, आरटीओ, एसडीएम हल्द्वानी, ब्रीडकुल और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम गठित कर सड़कों पर डिवाइडर के बीच कट ऑफ के स्थान तय करने और वहां अन्य सुरक्षा उपाय करने तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी से सड़क किनारे के सभी विद्यालयों की सूची प्राप्त कर लोनिवि के अधिकारियों को जनपद के सभी विद्यालयों के आसपास वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश भी दिये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर