पुलिस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के मानकीकरण पर आयोजित कार्यशाला में विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

जयपुर, 10 मार्च (हि.स.)। अजमेर रोड पर दहमी कलां स्थित केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) जयपुर में सोमवार को पुलिस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के मानकीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पाठ्यक्रम मे आधुनिकीकरण व समानीकरण करने व वैल्यू एडिशन से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार -विमर्श किया गया।
सीडीटीआई (बीपी आरएंडडी) जयपुर के निदेशक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि डीजी बीपी आरएंडडी राजीव कुमार शर्मा के मार्गदर्शन मे आयोजित कार्यशाला को शीर्ष समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के. विजय कुमार ने संबोधित किया। कार्यशाला में डीजीपी राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ डीजी और एडीजी, बीपी आरएंडडी के डीजी के साथ बीपी आरएंडडी तथा अन्य सीपीओ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। जिन्होंने पुलिस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के मानकीकरण पर चर्चा कर पाठ्यक्रम में आधुनिकीकरण व समानीकरण करने व वैल्यू एडिशन से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर व्यापक अकादमिक विचार -विमर्श किया गया।
पुलिस ट्रेनिंग सबसे महत्वपूर्ण है और इससे निरंतर सुधार हो रहे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय इस प्रशिक्षण को बेहतर करने पर विशेष बल देते हुए पुलिस के सभी स्तर पर ट्रेनिंग के आधुनिकीकरण और समानीकरण पर जोर दे रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश