विद्युत नगर हिसार के बैडमिंटन हॉल में जिला वैटरन बैडमिंटन प्रतियोगिता 8 से

हिसार, 2 फरवरी (हि.स.)। जिला हिसार की मास्टर्स/वैटरन खिलाड़ियों की प्रतियोगिता व सिलैक्शन ट्रायल्स विद्युत नगर हिसार के बैडमिंटन हॉल में 8 फरवरी को होगी। इस प्रतियोगिता में केवल हिसार जिला के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।

हिसार जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कमल शर्मा ने रविवार को बताया कि इस प्रतियोगिता में प्लस 35 आयु वर्ग से लेकर प्लस 75 आयु वर्ग के एकल, युगल तथा मिश्रित युगल के महिला तथा पुरूषों के मुकाबले होंगे तथा चयनित खिलाड़ी 22 से 25 फरवरी तक अंबाला में होने वाली मास्टर्स/वैटरैंस स्टेट चैम्पियनशिप में हिसार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा के पास करा सकते हैं। प्रतियोगिता 8 फरवरी शनिवार को सुबह 9:00 बजे विद्युत नगर बैडमिंटन हॉल में प्रारंभ होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर