निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिहीन करने के दिए निर्देश

नैनीताल, 12 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड के राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बुधवार को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक तैयारियों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस चुनाव में प्रयुक्त होने वाली निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिहीन, शुद्ध एवं परिपूर्ण तैयार किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासक के माध्यम से बैठक बुलाकर संबंधित ग्राम पंचायत की मतदाता सूची को प्रदर्शित किया जाए। बैठक में संबंधित संगणक भी उपस्थित रहेंगे और उनके साथ पर्याप्त संख्या में प्रपत्र-2, प्रपत्र-3 व प्रपत्र-4 निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे। प्राप्त आवेदनों का तीन दिन के भीतर निस्तारण कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, संशोधित करने की संस्तुति जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से अनुमोदन हेतु आयोग को प्रेषित करेंगे। यह कार्य विशेष अभियान के तहत 22 मार्च, 2025 तक पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और ऐसा करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर