मांगों की अनदेखी के चलते राज्य कर्मचारी महासंघ ने कलेक्ट्रट पर किया विरोध प्रदर्शन
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

जयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले मंगलवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट सर्किल पर महासंघ से संबद्ध विभिन्न घटक संगठनों के प्रदेश एवम जिला कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में पहुंचे और नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट सर्किल क़े चारो ओर विरोध जुलुस निकाला। इसके बाद महासंघ जिलाध्यक्ष के के यादव,मुख्य जिला मंत्री सज्जन सोनी, कैलाश दादरवाल एवम जयपुर संभाग अध्यक्ष विकाश शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री और एवम मुख्य सचिव के नाम 17 सूत्रीय मांगपत्र ज्ञापन साैंपा।
इस अवसर पर प्रदर्शन में शामिल हुए संरक्षक सियाराम शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना, मुख्य महामंत्री नवीन शर्मा, महामंत्री विपिन शर्मा एवम प्रमुख सलाहकार शशि भूषण शर्मा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत 6। लाख से अधिक नियमित एवम लगभग तीन लाख अनियमित कर्मचरियो की ज्वलंत समस्याओं का समय रहते समाधान के लिए राज्य सरकार को सजग होना होगा। क्योंकि इस बार राज्य कर्मचारी सरकार क़े कार्यकाल क़े आखिरी साल तक इन्तजार नहीं करेगा। 10 साल से कमेटियों के मकड़ जाल में नियमित कार्मिकों की वेतन विसंगति समस्या पूर्व सरकार द्वारा गठित खेमराज कमेटी की नकारात्मक रिपोर्ट से समाधान की जगह उलझ गई है। जबकि देश में आठवां वेतन आयोग आने को है। यह राज्य कर्मचारियों के लिए अति चिंता जनक ज्वलंत विषय है।
महासंघ क़े मुख्य प्रवक्ता जितेंद्र सिंह, प्रवक्ता डा राकेश नेहरा एवं वकी अहमद तथा मीडिया प्रभारी मुकेश मीणा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कार्मिकों के प्रति ढुलमुल रवैया छोड़कर मांगों को पूरा करने पर ध्यान देना होगा। प्रदेश का कार्मिक कमेटी की रिपोर्ट से आक्रोशित और नाराज है। आज से पूरे प्रदेश में ध्यानाकर्षण प्रदर्शनों का क्रमिक दौर शुरू हो रहा है। अगर मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो बढ़ते क्रम में चरण बद्ध आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश