शंकरदेव की जयंती पर आज शराब की दुकानें बंद रहीं

गुवाहाटी, 13 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शनिवार से ही महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की आविर्भाव तिथि मनाई जा रही है। वहीं, कई हिस्सों में आज भी शंकरदेव तिथि मनाई जा रही हैं। सरकारी छुट्टियों की सूची के अनुसार श्रीमंत शंकरदेव की जयंती पर रविवार यानी 13 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। इसलिए श्रीमंत शंकरदेव की जयंती 13 अक्टूबर होने के कारण प्रदेश में शराब की बिक्री आज बंद रही। आबकारी विभाग द्वारा आज ड्राई डे की घोषणा की गई थी।

उल्लेखनीय है कि असम में 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर और श्रीमंत शंकरदेव के आविर्भाव की तिथि पर ड्राई डे की घोषणा की जाती है। अगर इनके अलावा किसी विशेष कारण से राज्य में ड्राई डे की घोषणा करनी होती है, तो राज्य सरकार निर्देश जारी करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर