हज मुकम्मल कर लौटे 288 यात्रियों का राज्य मंत्री दानिश ने किया स्वागत

लखनऊ, 13 जून(हि.स.)। लखनऊ में अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर हज मुकम्मल कर लौटे 288 हज यात्रियों का नवगठित राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने फूलों से इस्तकबाल किया। हज यात्रियों के स्वागत के लिए पहुंचें दानिश आजाद ने कहा कि हज मुकम्मल कर लौटने वाले यात्रियों का स्वागत है। हम हज से लौटे अपने भाईयों को गले लगाकर मुबारकबाद देने आये हैं।

राज्य मंत्री दानिश ने कहा कि यात्रियों के देश वापसी के बाद उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी देखी जा सकती है। हमारी सरकार प्रत्येक वर्ष हज जाने वाले यात्रियों को तमाम सुख सुविधाएं मुहैया करा रही है। ​हज करने में कोई कठनाई ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वहीं वतन वापसी की खुशी हज यात्रियों के चेहरे पर भी थी और उन्होंने अपने परिजनों से मिलने के बाद सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर फूल मालाओं और गुलदस्तों के साथ पहुंचें हज यात्रियों के परिजन उन्हें भेंट देकर गले मिलते रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर