अनुराग के परिजनों से मिलने पहुंचे राज्य मंत्री सोहन लाल श्री माली ,परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
जौनपुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर गांव में विगत 30 अक्टूबर को धारदार तलवार से ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू के सिर को धड़ से अलग करके हत्या कर दी गयी थी। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6 आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनको सलाखों के पीछे धकेल दिया। वहीं, कल राजस्व विभाग द्वारा ह्त्यारोपितों के घर पर एक नोटिस भी चस्पा की गई है।
गुरुवार को भाजपा के पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री सोहन लाल श्रीमाली महंत विवेकानंद पंडा के साथ अनुराग के घर उसके परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री ने अनुराग के पिता रामजीत यादव को ढांढ़स बंधाया। मंत्री ने जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा से फोन पर बात कर परिवार की हर संभव मदद करने और उनकी सुरक्षा की बात की। दर्जा प्राप्त मंत्री ने एसपी से वार्ता के दौरान कहा कि ऐसे जो भी अन्य अराजक तत्व और आपराधिक प्रवृत्ति के हों, उनके ऊपर भी कार्यवाही की जाय। दर्जा प्राप्त मंत्री ने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए हर संभव मदत का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव