चाय की दुकान से पकड़ी अवैध शराब

नाहन, 04 अप्रैल (हि.स.)। सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज पुलिस चौकी नौहरा धार को गश्त के दौरान एक सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति संजीव कुमार निवासी गांव व डाकघर गढ़ूली तहसील नोहरा धार अपनी चाय की दुकान में अवैध शराब बेचता है।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संजीव कुमार की दुकान की तलाशी ली, जहां से चार पेटियां अवैध शराब की बरामद हुई। पुलिस ने संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया और थाना संगड़ाह में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर