झज्जर : हर हरियाणवी की आकांक्षाओं को पूरा करेगा नायब का नायाब बजट : धनखड़
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

217 वादों में से 19 पूरे किए 14 पर कार्य चालू और 90 वादों के लिए बजट में किया प्रावधान
झज्जर, 17 मार्च (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व विधानसभा चुनाव में पार्टी संकल्प पत्र प्रमुख रहे ओमप्रकाश धनखड़ ने राज्य सरकार के वार्षिक बजट की प्रशंसा की है। सोमवार को उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री का दायित्व संभाल रहे नायब सिंह सैनी अपने पहले बजट में हर हरियाणवी की आकांक्षाओं पर खरे उतरे हैं। संकल्प पत्र में किए गए वादों को बजटीय प्रावधान के साथ पूरा कर रहे हैं।ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के बजटीय भाषण के अनुसार उन्होंने कुल 217 वादे किए थे। इनमें में से 19 वादे पूरे कर दिए हैं, 14 पर कार्य चल रहा है और 90 वादों के लिए इस बजट में प्रावधान कर दिया। महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने के लिए पांच हजार करोड़ का प्रावधान बजट किया है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के समय बिना बजट का हिसाब किताब लगाए खटाखट वाली घोषणा करती है। भाजपा की यही विशेषता है कि हम जो कहते हैं, वह पूरा करते हैं। पीएम मोदी जी के कुशल और सशक्त नेतृत्व की यही पहचान है जो बोला वो पूरा किया।धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में नवाचार, तकनीक, रोजगार और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से भविष्य की जरूरतों को आधार मानकर बजटीय प्रावधान किए हैं । खेती-किसानी, खेल- खिलाड़ी, पशुपालन, बागवानी, शिक्षा, मेडिकल और तकनीकी उच्च शिक्षा आदि पर फोकस किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि प्राकृतिक और बागवानी की खेती को और ज्यादा प्रोत्साहित करना सराहनीय है। यह बजट सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को प्रतिबिंब करता है। यह बजट हरियाणा को प्रगति के आयाम पर लेकर जाएगा। वर्ष 2047 विकसित भारत के सपने को साकार करने में हरियाणा अहम भागीदारी करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज