सेवानिवृत होने वाले राज्य कर्मचारियो को अपने दावा पत्र निर्धारित अवधि तक भिजवाने होंगे

जैसलमेर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। जैसलमेर जिले में पदस्थापित एवं वित्तिय वर्ष 2025-26 में सेवानिवृत होने वाले जिन राज्य कर्मचारियो की बीमा पॉलिसी 1 अप्रेल 2025 को परिपक्व हो रही है, उन्हें अपने दावा पत्र राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर को अंतिम तिथि 20 फरवरी तक भिजवाने होंगे।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक वासुदेव थानवी ने बताया कि जिन राज्य कर्मचारियों की जन्म तिथि 1 अप्रेल 1965 से 31 मार्च 1966 है उन सभी अधिकारी व कर्मचारियो की बीमा पॉलिसी 1 अप्रेल 2025 को परिपक्व हो रही, उन सभी को अपने दावा प्रपत्र राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर प्रस्तुत करने होंगे। साथ ही, उन्हें अपनी मूल पासबुक, मूल बीमा पॉलिसी, पदस्थापन स्थानों का विवरण सहित सम्पूर्ण दस्तावेज 20 फरवरी तक ई-बेग में अपलोड करने होंगे।

सहायक निदेशक थानवी ने बताया कि यदि कोई कर्मचारी अपनी पॉलिसी को मार्च 2026 तक जारी रखना चाहता है तो 10 मार्च 2025 तक लिखित में विकल्प पत्र भिजवाए। इसके पश्चात विकल्प पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होने बताया कि राज्य कर्मचारी इसे गंभीरता से ले, ताकि तय समयावधि में परिपक्व पॉलिसियों की गणना कर भुगतान की कार्रवाई की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

   

सम्बंधित खबर