प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों को उपलब्ध करा रही बुनियादी सुविधाएं : रविंद्र जायसवाल

राज्यमंत्री ने वाराणसी में 155.4 लाख रूपये लागत की छः निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी,24 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने रविवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना में 06 निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। लगभग 155.4 लाख रूपये लागत से होने वाले छः निर्माण कार्यों से लोगों को बुनियादी सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों की बुनियादी सुविधाओं का पूरा ख्याल रख रही है। उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास हुआ है, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री ने इंटरलाकिंग कार्य, सड़क निर्माण कार्य, तरना वार्ड में इण्टरलाकिंग का कार्य, शिवपुर वार्ड में इंटरलाकिंग कार्य, इन्द्रपुर खोरी में इंटरलॉकिंग का कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान भाजपा नेता अरविंद सिंह, पार्षद संदीप रघुवंशी, बलिराम कनौजिया, दिनेश यादव, अरविंद जायसवाल, अवधेश राय आदि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर