हिसार : अजय कांत जांगड़ा बने अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश प्रभारी
- Admin Admin
- Mar 29, 2025

हिसार, 29 मार्च (हि.स.)। नई सब्जी मंडी के सामने श्याम नगर निवासी अजय कांत
जांगड़ा को अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा, दिल्ली का हरियाणा प्रदेश प्रभारी नियुक्त
किया गया है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने अजय कांत जांगड़ा को नियुक्ति
पत्र भेजते हुए कहा कि महासभा एवं समाज के प्रति आपका सराहनीय योगदान, समाज में सक्रियता
एवं समाज को संगठित करने की योग्यता को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के प्रदेश प्रभारी
पद पर नियुक्त किया गया है।
अपनी नियुक्ति पर अजय कांत जांगड़ा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई
है, उसे वे पूरी निष्ठा, लगन व ईमानदारी से करेंगे। समाज को संगठित करने के साथ-साथ
सामाजिक बुराईयों के खिलाफ कार्य करने तथा पर्यावरण को हरा-भरा रखने की दिशा में पूरा
प्रयास करेंगे। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय
अध्यक्ष कैलाश चंद्र बरनेला इंदौर, प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम जांगिड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष
रवि शंकर जयपुर, सांसद रामचंद्र जांगड़ा व विधायक चंद्रप्रकाश जांगड़ा का आभार जताया
है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर