पुलिस कर्मचारियों के लिए कानपुर में खुला प्रदेश का पहला स्मार्ट क्लीनिक

-प्रदेश के लिए मॉडल बनेगा कानपुर पुलिस की स्मार्ट क्लीनिक

कानपुर,23 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सबसे पहला कानपुर में पीपी मॉडल के तहत पुलिस कर्मचारियों के लिए बुधवार को स्मार्ट क्लीनिक खुला। यह पहल सफल हुई तो पूरे प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। यह बात कोतवाली थाना परिसर में तैयार हुए स्मार्ट क्लीनिक का उद्घाटन के बाद पुलिस आयुक्त कानपुर नगर अखिल कुमार ने कही।

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में अधिक तनावपूर्ण ड्यूटी के कारण पुलिसकर्मियों की सेहत में कई समस्याएं जैसे हाइपरटेंशन, बीपी, शुगर, स्ट्रेस, नींद न आना इत्यादि देखने को मिलती हैं जिसके दृष्टिगत पुलिस विभाग के कर्मियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की देखभाल को और अधिक सुलभ और आधुनिक बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए यह एक नई पहल शुरू की गई है।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आरती सिंह ने बताया कि इस स्मार्ट क्लीनिक में शहर के सभी पुलिसकर्मी डॉक्टर से मुफ्त कन्सलटेशन प्राप्त कर सकेंगे और रियायती दरों पर जांचें, उपचार करा सकते हैं। जिससे उनकी सेहत में सुधार हो सके और वे अपनी सेवाएं और अधिक कुशलता से प्रदान कर सकें।

यह कन्सलटेशन सामान्यतः ऑनलाइन होगा आवश्यकता अनुसार ऑफलाइन भी चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। टेलीमेडिसिन सेवाओं के जरिये पुलिसकर्मी दूरस्थ स्थानों से भी डॉक्टरों से निशुल्क ऑनलाइन परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।

यह स्मार्ट क्लीनिक ईओएनएमईडी के सहयोग से खोली जा रही है। स्मार्ट क्लीनिक के संस्थापक रमारमन मिश्रा और हर्षवर्धन पाण्डेय हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर हरीश चन्द्र, पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार, पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आरती सिंह , एसीपी लाइन्स अंजली विश्वकर्मा, एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार, संस्थापक रमारमन मिश्रा आदि पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर