महाविद्यालय युवा रेड क्रॉस इकाई द्वारा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
नाहन, 15 नवंबर (हि.स.)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में महाविद्यालय युवा रेड क्रॉस इकाई द्वारा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में हि. प्र. राज्य रेड क्रॉस सोसायटी के समन्वयक वीरेंद्र बिष्ट विशेष रूप से उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को मानव सेवा के प्रति प्रेरित किया।
4th बटालियन होमगार्ड नाहन की प्लाटून कमांडर संतोष कुमारी तथा उनकी सहयोगियों ने प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन स्थिति में उपयोगी तकनीकों का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी सिरमौर की ओर से ओम प्रकाश, मैनेजर जिला रेड क्रॉस सोसायटी ने भी भाग लेकर छात्रों को सामाजिक सेवा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य विभव कुमार शुक्ला ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



