कांग्रेस उम्मीदवारों से घबरा कर खुलेआम गलत बयानी कर रही है आआपा-देवेन्द्र यादव

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने गुरुवार काे कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार तय मान चुकी आम आदमी पार्टी (आआपा) कांग्रेस के चयनित उम्मीदवारों से घबरा कर खुलेआम गलत बयानी कर रही है। उन्होंने कहा कि वे जेल से बेल पर बाहर आए अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि अपने दम पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले ये बताएं कि विदेशों से प्रतिवर्ष कितनी फडिंग होती है। इसका ब्यौरा सार्वजनिक करें।

देवेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि पिछले 11 वर्षों में दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त करने, बिजली बिलों में दोगुनी वृद्धि और दिल्ली में बेरोजगारी को रिकार्ड स्तर पर पहुंचाने वाले केजरीवाल ने दिल्ली को विकास के क्षेत्र में 50 वर्ष पीछे धकेल दिया है। उन्हाेंने कहा कि गठबंधन से संबधित बयानबाजी आआपा के नेता न ही करें तो बेहतर होगा। अगर करनी है तो पूछें अपने मुखिया से जिन्होंने दिल्ली में सबसे पहले बयान दिया कि दिल्ली में कांग्रेस से कोई गठबंधन नही होगा।

संजय सिंह हरियाणा में गठबंधन की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन का परिणाम है कि कश्मीर में आआपा का एक विधायक है, वरना उनका वहां कोई वजूद नहीं था। देवेन्द्र ने कहा कि केजरीवाल के काले कारनामों पर जारी किया श्वेत पत्र केजरीवाल के 11 वर्षों के कुशासन का मात्र कुछ अंश है और आआपा दोराहे पर खड़ी हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर