अंजान लोगों से ऑनलाइन संपर्क में रहना  खतरनाक : डीसी

कार्यक्रम में शामिल स्कूली छात्र

रामगढ़, 11 फ़रवरी (हि.स.)। हमारा समाज तरक्की कर रहा है। इंटरनेट हमारे जीवन का अंग बन चुका है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर ऑनलाइन साइबर क्रिमिनल्स लोगों को चूना लगा रहे हैं। ऑनलाइन ठगी की खबरें हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। अगर इंटरनेट का उपयोग सावधानी से नहीं किया गया तो आपको भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है। यह बातें मंगलवार को टाउन हॉल में आयोजित सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर डीसी चंदन कुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि अनजान लोगों से ऑनलाइन संपर्क में रहना खतरनाक साबित हो सकता है। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर ''टुगेदर फॉर ए बेटर इंटरनेट'' थीम पर आधारित सुरक्षित इंटरनेट दिवस का जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीसी चंदन कुमार एवं एसपी अजय कुमार, डीडीसी रोबिन टोप्पो, सयुंक्त निदेशक (आईटी) सह जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद, अपर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी मनीष चाहर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, पुलिस उपाधीक्षक (साईबर) चंदन वत्स के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राधा गोविंद विद्यालय के बच्चों ने इंटरनेट का उपयोग, इंटरनेट कितना सुरक्षित है, कैसे इसका इस्तेमाल करें, इन सब विषयों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान सयुंक्त निदेशक (आईटी) सह जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी बिरेंद्र प्रसाद ने आज के युग में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे साईबर घटना को ध्यान में रखते हुए साइबर सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी।

डीसी चंदन कुमार ने इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के उपयोग, साइबर ठग से कैसे बचें विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने स्कूली बच्चों को बताया कि इंटरनेट में अनजान लोगों से संपर्क में आना खतरनाक हो सकता है। अंजान कॉलर से अपने फोटो या डाटा को इंटरनेट पर साझा करने से कई परेशानी हो सकती है।

एसपी अजय कुमार ने साइबर क्रिमिनल से बचने के उपाय बताया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट जितना सुविधाजनक है, अगर उसका सतर्कता से उपयोग न हुआ तो काफी महंगा पड़ सकता है। इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया में अनजान लोगों से अपनी पर्सनल दस्तावेज एवं ओटीपी अंजाने लिंक पर न क्लिक करने की सलाह दी।

डीडीसी रोबिन टोप्पो ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार ही इंटरनेट का उपयोग किया जाना चाहिए। बच्चे शिक्षा के लिए इसका उपयोग करें और बड़े बुजुर्ग भी जरूरत के हिसाब से सोशल मीडिया का उपयोग करें।

कार्यशाला में साइबर क्राइम और उसकी रोकथाम कैसे की जाए, इस पर विशेष जोर दिया गया। सयुंक्त निदेशक (आईटी) सह जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, अपर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सहायक प्रोफेसर , राधा गोविन्द विश्वविद्यालय रामगढ़, एचओडी कंप्यूटर साइंस, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा तकनीकी टिप्स पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित जिला एवं प्रखंड सभी पदाधिकारी के साथ कर्मी, प्रज्ञा केंद्र संचालकों, छात्रों ,अभिभावकों को प्रशिक्षित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर