हावड़ा स्टेशन से फरार होने की कोशिश कर रहा कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ ने दबोचा
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

कोलकाता, 04 अप्रैल (हि. स.)। एसटीएफ ने शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन से एक कुख्यात हथियार तस्कर अमजदुल शेख को गिरफ्तार किया। वह मुर्शिदाबाद ज़िले के हरिहरपाड़ा थाना क्षेत्र के रामकृष्णपुर, मथपाड़ा गांव का निवासी है। उसके खिलाफ एसटीएफ थाने में केस नंबर दर्ज किया गया है। उस पर आर्म्स एक्ट की धारा 25(1बी)(ए)/29 तथा बीएनएस की धारा 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
गिरफ्तारी के दौरान अमजदुल शेख के पास से एक 7.65 मिमी की देशी पिस्तौल, जिसमें मैगजीन लगी थी, और 10 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा चार अर्धनिर्मित देशी बंदूकें और चार पिस्तौल की बैरल भी उसके पास से मिली हैं।
एसटीएफ के मुताबिक, अमजदुल शेख चेन्नई भागने की फिराक में था। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए उसे हावड़ा स्टेशन से धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 17 अप्रैल 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
एसटीएफ के डिप्टी कमिश्नर आईपीएस वी. सोलेमन नेशाकुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी है और इससे अवैध हथियारों के नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर