शिमला, 12 नवंबर (हि.स.)। शहर के उपनगर टूटू से सटे ढाँडा क्षेत्र में सड़क के किनारे से चोरी हुई कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। कार घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर कटासनी में लावारिश हालत में खड़ी मिली। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। माना जा रहा है कि पेट्रोल खत्म होने के बाद चोर कार को छोड़कर फरार हो गए।
कार मालिक की शिकायत पर बालूगंज थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था औऱ कार की तलाश की जा रही थी। पुलिस को दी शिकायत में मंडी जिला के सरकाघाट निवासी शुभम सकलानी ने कहा था कि वह ढाँडा में किराए का कमरा लेकर रह रहा है। नौ नवम्बर की शाम को उसने अपनी कार (संख्या-HP-65A-1626) को आर्मी गेट से थोडा आगे सडक के बाईं तरफ खडा किया था। अगले दिन सुबह जब मौके पर पहुंचे तो कार गायब थी। उन्होंने पहले अपने स्तर पर कार की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस थाना बालूगंज को दी।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कार बरामद कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा