गोलाघाट में चोरी के कांसा और पीतल के सामान जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

गोलाघाट (असम), 09 मार्च (हि.स.)। गोलाघाट जिला के सदर पुलिस स्टेशन में कांसा और पीतल से बने विभिन्न प्रकार के बर्तन और पूजा की सामग्री का ढेर लग गयाा है। सूत्रों ने बताया है कि बरामद सामानों की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस टीम कांसा और पीतल के सामानों की गिनती करते-करते थक गई है। पुलिस ने बताया है कि बरामद सभी चोरी का सामान है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि गोलाघाट में हाल के दिनों में हुई लगातार कई चोरी की घटनाओं के दौरान चुराए गए सामान को पुलिस द्वारा बीती रात रेलवे गेट नंबर 3 के पास एक डंप (कबाड़) से बरामद किए गए। इस संबंध में दो चोरों विनय राजखोवा और पापुली अली को गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात हो कि इन कांसा और पीतल के सामान के साथ पुलिस ने सोने के आभूषण भी खोज निकाले हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों से वर्तमान में पुलिस पूछताछ कर रही है और जांच प्रक्रिया जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी