ब्रेकिंग के जमाने में सत्यता व सातत्यता का विवेकपूर्ण समन्वय आवश्यक : मुख्यमंत्री

-अहमदाबाद के नवा नरोडा में विश्व संवाद एजुकेशन फाउंडेशन संचालित पत्रकारिता महाविद्यालय का भूमि पूजन

अहमदाबाद, 12 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के नवा नरोडा में विश्व संवाद एजुकेशन द्वारा फाउंडेशन संचालित पत्रकारिता महाविद्यालय के भवन के शनिवार को आयोजित भूमिपूजन अवसर पर कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र के भवन का चौथा स्तंभ है। किसी भी भवन के सभी नींव सुदृढ़ होनी आवश्यक हैं। ऐसे में लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ की स्थिरता तथा सुदृढ़ता अत्यंत आवश्यक है। लोकतंत्र, राष्ट्र व समाज के सजग प्रहरी के रूप में राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

पटेल ने पिछले 16 वर्षों से कार्यरत संस्था के विस्तार के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी संस्था या समाज के विकास के लिए योजनाबद्ध एवं सातत्यपूर्ण प्रयास जरूरी होते हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का उदाहरण देते हुए कहा कि आज विजया दशमी पर आरएसएस का 100वें वर्ष में प्रवेश हुआ है, जो सातत्यपूर्ण प्रयासों का ही परिणाम है।

वर्तमान समय में पत्रकारिता के महत्व का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने जोड़ा कि आज का समय जब ब्रेकिंग का समय है, तब उन्होंने समाचारों में सत्यता एवं सातत्यता के संबंध में सत्य तथा यथार्थ के समन्वय और विवेक पर भी बल दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म (एनआईएमसीजे) के प्रतिभाशाली विद्यार्थी ‘विकसित गुजरात से विकसित भारत’ का संकल्प साकार करने में अमूल्य योगदान देंगे।

समारोह में एनआईएमसीजे के प्रबंध निदेशक प्रदीप जैन ने वर्ष 2007 में स्थापित संस्थान के विकास तथा विस्तार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह संस्थान गुजरात विश्वविद्यालय (जीयू) से संलग्न है और संस्थान को इंटर्नल क्वॉलिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) तथा पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा प्रमाणित किया गया है, जबकि पत्रकारिता विभाग के प्रमुख डॉ. शिरीष काशीकर ने बताया कि आगामी वर्ष से इस नए परिसर में आधुनिक संसाधानों, सुविधाओं और पाठ्यक्रमों के साथ महाविद्यालय कार्यरत होगा।

इस अवसर पर विधायक अमितभाई शाह व बाबूभाई पटेल, अग्रणी सुरेन्द्रभाई पटेल, गोरधनभाई झडफिया, मुकुंदराव देवभाणकर, विश्व संवाद फाउंडेशन के ट्रस्टी हरेश ठक्कर, डॉ भरत पटेल, अश्विन शाह, ब्रिजेश चिनाई, रीतेश सराफ, विजय चोथाईवाले सहित कई महानुभाव उपस्थित रहे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर