हिंदुओं के त्योहारों पर पथराव, एक वर्ग को खुश करने में लगी हेमंत सरकार : मनीष जायसवाल
- Admin Admin
- Oct 28, 2024
रामगढ़, 28 अक्टूबर (हि.स.)। आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी के नामांकन आशीर्वाद सभा में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने हेमंत सोरेन की सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज हिंदुओं के त्योहार पर पथराव होता है और यह सरकार एक वर्ग को खुश करने में लग जाती है।
हिंदुओं का त्यौहार होता है तो डीजे पर प्रतिबंध लग जाता है। जबकि दूसरे वर्ग का त्यौहार हो तो लोग सड़कों पर नंगा नाच करते हैं। ऐसी सरकार को बदलकर ''जात-पात की करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई का नारा उन्होंने दिया है। मनीष जायसवाल ने कहा कि अभी विजयदशमी पर रावण दहन करने मैं रामगढ़ आया था। यहां एक मोहल्ले में कुछ लोगों ने रावण दहन पर विवाद कर दिया। सुबह से शाम तक प्रशासन लगी रही। लेकिन हल नहीं निकला। जब जनता ने ऐलान कर दिया कि जब तक वहां रावण नहीं जलेगा, तब तक जिले में कहीं भी रावण दहन नहीं होगा। तब जाकर उस मोहल्ले में रावण दहन हुआ। ऐसा दबाव अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा हमारे सरस्वती पूजा, गणेश पूजा और अन्य त्योहारों पर होने वाले हमले को बंद करना है और राज्य में एनडीए की सरकार बनानी है।
युवाओं व महिलाओं को हेमंत सोरेन ने ठगा
मनीष जायसवाल ने कहा कि सत्ता में आने से पहले हर साल पांच लाख लोगों को नौकरी देने, 7000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने, चूल्हा खर्च 2000 रुपए देने, पारिवारिक लाभ सालाना 72000 देने और गरीबों की बेटी की शादी में सोने का सिक्का देने का छलावा हेमंत सोरेन ने दिया था। लेकिन हकीकत में सबको सिर्फ धोखा मिला। यह सरकार सिर्फ कोयला, बालू की लूट और ट्रांसफर पोस्टिंग में माहिर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश