युवा जदयू पूर्णिया की समीक्षा बैठक में मिशन 2025 को लेकर बनी रणनीति

पूर्णिया, 23 जुलाई (हि.स.)।

युवा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पूर्णिया की एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक आज रामबाग स्थित पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य संगठन को और अधिक सशक्त बनाना, आगामी चुनावी रणनीतियों पर विचार करना और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करना रहा।

बैठक की अध्यक्षता युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने की, जबकि मंच संचालन युवा जदयू के प्रधान महासचिव पप्पू राष्ट्रीय ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सह पूर्णिया प्रभारी रूपेश कुमार गुलटेन तथा जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल मौजूद रहे।

बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर युवाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने, संवाद स्थापित करने तथा बूथ स्तर तक संगठनात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

प्रदेश महासचिव रूपेश गुलटेन ने सभी युवाओं से “मिशन 2025 – फिर से नीतीश” को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य युवा मजबूती से करें।

जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल ने कहा कि सही मतदाता छूटे नहीं और गलत मतदाता जुड़ने न पाएं, इसके लिए हर युवा साथी सजग रहे और बूथ स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाए।

इस अवसर पर युवा जदयू प्रदेश सचिव अविनाश उर्फ शिशु, छात्र नेता माणिक आलम, जिला उपाध्यक्ष शुभम चौधरी, रमीज रजा, अभिषेक सिंह, महावीर पासी, मदन मंडल, मनीष सहनी, अहमद रजा, राशिद आलम, मोनू मंडल, सूरज कुमार दास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

   

सम्बंधित खबर