कॉरिडोर योजना में लघु व्यापारियों को भी शामिल किया जाए : चोपड़ा
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

हरिद्वार, 27 मार्च (हि.स.)। स्ट्रीट वेंडर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली लघु व्यापार एसोसिएशन ने पैदल मार्च निकालकर स्मार्ट कॉरिडोर योजना में लघु व्यापारियों को शामिल किए जाने की मांग की। स्ट्रीट वेंडर्स ने शहरी विकास के प्रमुख सचिव के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को सौंपा। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा लघु व्यापारियों को स्मार्ट कॉरिडोर योजना में शामिल किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लघु व्यापारी पंतदीप पार्किंग, हरकी पैड़ी, भीमगोड़ा, रोड़ी बेलवाला के साथ ही समस्त गंगा घाटों पर बिंदी, चूड़ी, माला, फूल, प्रसाद आदि बेचते हैं। वह स्मार्ट कॉरिडोर योजना में सम्मिलित किए जाने की मांग कर रहे हैं। संगठन के जिलाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि कॉरिडोर योजना की बैठकों में लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों से सुझाव और रायशुमारी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा 15 अप्रैल के बाद सभी लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखेंंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला