सोनीपत: कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से संगठन की मजबूती: विधायक पवन

सोनीपत, 9 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा

शहर के रोहतक मार्ग स्थित सैनी चौपाल में भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्यता सम्मेलन

आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक पवन खरखौदा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है, और

सदस्यता अभियान में उनका योगदान सराहनीय है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे

नए सदस्यों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएं।

विधायक

पवन ने भाजपा की 11 वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि पार्टी ने सबका

साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर

काम किया है। अयोध्या विवाद का समाधान, पिछड़े वर्गों का सशक्तिकरण, युवाओं को राजनीति

में लाने और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने जैसे कार्य भाजपा की

प्राथमिकताओं में रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव और शहरों में विकास कार्य तेजी से

हो रहे हैं।

विधायक

ने घोषणा की कि आगामी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर और हिसार में

पावर प्लांट व एयरपोर्ट का उद्घाटन कर रैली को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में उन कार्यकर्ताओं

को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने सदस्यता अभियान में सबसे अधिक योगदान

दिया। इस मौके पर जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, ब्लॉक चेयरमैन सत्येंद्र, नगर

पालिका चेयरमैन हीरालाल इंदौरा, पूर्व चेयरमैन राजवीर दहिया व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित

रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर