सोनीपत, 19 नवंबर (हि.स.)। एनसीआर
क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए एनजीटी ने ग्रेप 4 लागू है। खुले में
भवन निर्माण सामग्री डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मामले में
शिकायत के बाद नगर पालिका गन्नौर ने सड़क पर निर्माण सामग्री डालने व रोक के बावजूद निर्माण
कार्य करने वाले 17 लोगों के चालान काटे हैं। सभी 17 लोगों पर 5-5 हजार रूपये का जुर्माना
लगाया गया है।
नगरपालिका
ने 6 लोगों को नोटिस भी जारी किए हैं। एनजीटी ने एनसीआर में प्रदूषण को कम करने के
लिए खुले में निर्माण सामग्री डालने तथा कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने
के आदेश दे रखे हैं। नगर पालिका ने एनजीटी के आदेश मिलने पर लोगों को खुले में निर्माण
सामग्री न डालने व कूड़ा न जलाने के अपील भी की, मगर लोग अब भी खुले में निर्माण सामग्री
डालने से बाज नहीं आ रहे। जो हवा के साथ उड़कर प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहा है। पालिका अभियंता
जयदेव शर्मा ने शहर का दौरा कर खुले में निर्माण सामग्री डालने वाले व प्रदूषण को बढ़ावा
देने वाले लोगों को नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यदि फिर भी लोग आदेशों की
अनुपालना नहीं की तो उनके भी चालान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगरपालिका द्वारा
शहर में लगातार पानी का छिड़काव भी करवाया जा रहा है। लोग एनजीटी के आदेशों की अनुपालना
कर प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग करें। नपा सचिव पवित्र गुलिया ने बताया
कि आदेशों की अवेहलना करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। नियम उल्लंघन करने
वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना