पुलिस आयुक्त से मिली विधायक नसीम सोलंकी, धमकाने वाले नेता पर कठोर कार्रवाई की करी मांग
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
कानपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। सपा विधायक नसीम सोलंकी को फोन पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग और धमकाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि पुलिस ने आरोपित तथाकथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके बावजूद सपा नेताओं का कहना है कि बहुत ही मामूली धाराओं पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इसी को लेकर शुक्रवार को विधायक नसीम सोलंकी विधायक मो. हसन रुमी के साथ पुलिस कमिश्नर कैंप कार्यालय पहुंचकर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मुलाकात की। विधायक नसीम ने पुलिस आयुक्त से कहा कि जिन धाराओं में आरोपित को जेल भेजा गया है वह कमतर हैं, जिस प्रकार उसने हरकत की है उसके मुताबिक कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिये।
स्वरुप नगर पुलिस ने शुक्रवार को तथाकथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सपा नेताओं ने जब संबंधित थाना से जानकारी जुटाई कि किन धाराओं पर आरोपित को जेल भेजा गया है तो उससे नाराजगी जाहिर की गई। इसके बाद सपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक नसीम सोलंकी और विधायक हसन रुमी की अगुवाई में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिला। विधायक नसीम ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि जिस प्रकार से आरोपित मेरे पीछे पड़ा है उससे साफ है यह पागल हो चुका है और किसी भी हद तक जा सकता है। मेरे पति जेल में हैं और बच्चों व मुझ पर किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। इतने गंभीर मामले में स्वरुप नगर पुलिस ने मामूली धाराओं में आरोपित को जेल भेजा है जो उचित नहीं है। महिलाओं के प्रति ओछी मानसिकता वाले ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कठिन से कठिन कार्रवाई होनी चाहिये, ताकि उसके लिए जो सही जगह जेल है वहीं पर रहे।
बताते चलें कि उपचुनाव प्रचार के दौरान बतौर सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने पी रोड स्थित बलखण्डेश्वर मंदिर में पूजन किया था। उस समय सियासी पारा काफी गरमा गया था और इसी का फायदा उठाते हुए आरोपित ने नसीम को फोन पर मन्दिर को धुलवाने और हिंदुओं से माफी मांगने को लेकर धमकाया था। हालांकि उस समय नसीम ने इस मामले में कोई कार्रवाई की मांग नहीं की थी लेकिन गुरुवार को एक बार फिर धीरज ने उन्हें फोन करके धमकाया दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
नसीम सोलंकी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पुलिस आयुक्त से हमने मुलाकात की और कहा कि धीरज चड्ढा जैसे लोग समाज व महिलाओं के लिए हानिकारक है। ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि ये कार्रवाई दूसरों के लिए नजीर बन सके।
गौरतलब है कि धीरज चड्ढा को सपा के नेता लिखित रुप में भाजपा नेता बता रहे हैं तो वहीं भाजपा के पदाधिकारी उसे पार्टी का नेता नहीं मान रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap