विद्यार्थियाें के जीवन से खिलवाड़ करने वालाें पर हो कठोर कार्रवाई :  सौम्य वत्सल

देवरिया, 06 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में बासी भोजन खाने के उपरांत बीमार हुए विद्यार्थियाें से भेंट कर कुशल-क्षेम जाना एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा राजेश बरनवाल से भी मिलकर उपचार संबंधित जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान अभाविप देवरिया के विभाग संयोजक सौम्य वत्सल मिश्र ने कहा कि जनपद के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति राजकीय विद्यालय में ना तो कोई समुचित व्यवस्था है, ना ही कोई छात्रावास का वार्डन की व्यवस्था हैं। इसे साफ़ पता चलता हैं कि समाज कल्याण विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। इस विषय में सभी दोषी कर्मचारियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही हो।

ज़िला संयोजक अमित मणि त्रिपाठी ने कहा कि देश के भविष्य विद्यार्थियाें के साथ इस प्रकार की लापरवाही क़तई भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है, अभाविप इस मामले में उच्च स्तरीय टीम गठित कर जाँच की मांग करती है। दाेषियाें पर कार्रवाई की मांग करती है। भविष्य में ऐसी घटना पुनः ना हो, इसके लिए जवाबदेही तय करने की मांग कर रही है। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से विभाग संगठन मंत्री सौरभ श्रीनेत, ज़िला संयोजक अमित मणि त्रिपाठी, आयुष मौर्य, विनय सिंह कुशवाहा, आलोक पांडेय, श्याम मल्ल उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर