कानपुर में 27 सितम्बर से शुरू होने वाले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

कानपुर में 27 सितम्बर से शुरू होने वाले भारत—बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

कानपुर, 26 सितम्बर (हि.स.)। ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में 27 सितम्बर से शुरू होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। पुलिस कर्मचारी चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित सामान चेक करते हुए मैच देखने के लिए आने वाले लोगों को आने देंगे। संदिग्ध एवं कुव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी है। यह निर्देश गुरुवार को पुलिस ब्रीफिंग के दौरान अपने कर्मचारियों से कानपुर नगर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा।

उन्होंने कहा कि मैच के दौरान किसी भी प्रकार की कुव्यस्था फैलाने की नीयत से यदि ग्रीन पार्क में प्रवेश करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी है। ग्रीन पार्क में मैच देखने के लिए आने वाले लोगों से मधुर व्यवहार करना है। उन्होंने कहा कि मैच देखने के लिए आने वाले लोगों के वाहन व्यवस्थित तरह से निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा कराए। यदि कोई अपने वाहन ठीक ढंग से नहीं खड़ा करता है तो उसके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई करनी है। इसके साथ ही हमें ध्यान रखना है कि मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। उनके मैदान में पहुंचने से जहां वे ठहरे हुए है, वहां भी सुरक्षा का ध्यान रखना है।

ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर