झज्जर : बेरी मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध,चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

झज्जर, 3 अप्रैल (हि.स.)। जन आस्था के केंद्र मां भीमेश्वरी देवी मंदिर बेरी में नवरात्र मेले का शुभारंभ हो चुका है। देवी मां के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बेरी पहुंच रहे हैं। अनुमान है कि अष्टमी और नवमी के दिन कुल 6 लाख से अधिक लोग माता के दर्शन करेंगे। जिला पुलिस द्वारा मेला परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के आदेशानुसार बेरी मेला क्षेत्र को अलग अलग सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में अलग-अलग पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

बेरी मेले की सुरक्षा की देखरेख में सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त प्रणय कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त अनिरुद्ध चौहान व सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार भी मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद रहेंगे। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित तरीके से अंदर व बाहर वाले मन्दिर में आने जाने के लिए जगह जगह बैरिकेडिंग की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर