यमुनानगर: खाना खिलाने के बहाने एजेंटों ने कंपनी प्रमुख का किया अपहरण, दो गिरफ्तार

यमुनानगर, 4 अप्रैल (हि.स.)। जगाधरी के सेक्टर 17 में एग्रो नेचर फार्मिंग कंपनी की बैठक में आए एजेंटों ने बैठक के बाद कंपनी के प्रमुख राकेश शर्मा का अपहरण कर लिया गया। पांच-छह युवक उन्हें स्कार्पियो कार में जबरन उठाकर ले गए। इस मामले की सूचना मिलते ही बूड़िया गेट पुलिस की टीम ने कार सवार युवकों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा करते हुए राकेश शर्मा को हिमाचल के पांवटा साहिब से रेस्कयू कर दो युवक युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोनीपत निवासी नरेंद्र सिंह ने शिवर को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर 17 में एग्रो नेटर फार्मिंग कंपनी में नौकरी करता है। उसकी कंपनी में एजेंटों के साथ एक बैठक थी। जिसमें हिमाचल प्रदेश व अन्य जिलों से एजेंट आए हुए थे। इसमें कमलेश, रिंकू व अन्य भी आए हुए थे।

जिन्होंने बैठक के बाद कंपनी प्रमुख को राकेश शर्मा को बाहर खाना खाने की बात कही। इसके बाद वह बूड़िया चौक स्थित ढाबा पर पहुंचे। जब ढाबा पर जाने लगे। तभी रिंकू, कमलेश ने अपने अन्य साथियों के साथ राकेश शर्मा को पकड़ लिया और जबरदस्ती स्कार्पियो कार में बिठाकर ले गए। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो धक्का मारा। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

बुड़िया गेट पुलिस चौकी प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि राकेश शर्मा काे गुरुवार देर शाम को पांवटा साहिब से बरामद कर लिया गया था। दोनों आरोपी रिंकू निवासी पांवटा साहिब व कमलेश निवासी नाहन को पकड़ा गया है। राकेश शर्मा के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया और जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर