डीएवी हेहल की प्राइमरी विंग में छात्र परिषद् का अलंकरण समारोह

रांची, 8 अगस्त (हि.स.)। हेहल स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राइमरी विंग में सत्र 2025-26 के लिए कार्यभार ग्रहण समारोह शुक्रवार को उत्साह और के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर नव-निर्वाचित छात्र परिषद् के पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से उनके दायित्व सौंपा गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य और झारखंड ज़ोन–जी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी बिपिन राय के स्वागत के साथ हुआ। इसके बाद एनसीसी सी प्रमाणपत्रधारी शिक्षिका अनुपमा झा के नेतृत्व में भव्य मार्च पास्ट ने पूरे वातावरण में अनुशासन की लहर दौड़ा दी।

प्राचार्य राय ने सभी पदाधिकारियों को बैज और सैश पहनाकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि

मुझे विश्वास है कि हमारे छात्र परिषद् के सदस्य न केवल अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा से निभाएंगे,बल्कि विद्यालय को गौरव के शिखर पर पहुंचाने में भी अग्रणी रहेंगे। नेतृत्व का अर्थ केवल आदेश देना नहीं, बल्कि स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करना है।

इसके बाद हेड बॉय योग्य वर्मा और हेड गर्ल प्रार्थना मिश्रा ने सभी सदस्यों को कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाई

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर