स्कूल के टॉयलेट की दीवार गिरने से छात्र की मौत

कोटपूतली, 23 जनवरी (हि.स.)। कोटपूतली-बहरोड़ के नीमराना में श्याम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टॉयलेट की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। दोनों स्टूडेंट टॉयलेट के पास खेल रहे थे।

एएसआई सतीश यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बरखापुर निवासी अविनाश (5) और बुलंदशहर (यूपी) निवासी कार्तिक (4) स्कूल में खेल रहे थे। इसी दौरान टॉयलेट की दीवार गिर गई। दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं कार्तिक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अविनाश के पिता अरविंद अवस्थी नीमराना के जापानी जोन औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में काम करते हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

सीबीईओ राजकुमार यादव ने बताया कि टॉयलेट के सपोर्ट के लिए बनाई गई दीवार के पास बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान दीवार गिर गई। दीवार के प्लास्टर नहीं था। स्कूल जाकर आए हैं, लेकिन अभी बंद था। मामले में जांच कमेटी बैठाएंगे। कोशिश करेंगे वापस ऐसा घटनाक्रम न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर