हिसार : डीएन कॉलेज में एसएफआई इकाई का गठन

23 सदस्यीय कमेटी गठित, रोहित बने प्रधान व भूपेश सोनी बने सचिव

हिसार, 5 अप्रैल (हि.स.)। डीएन कॉलेज में स्टुडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई)

की नई इकाई का गठन किया गया है। यह गठन डीएन कॉलेज में छात्र हितों की रक्षा, उनकी

समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों की आवाज को बुलंद करने के उद्देश्य से किया गया

है।

इस अवसर पर कॉलेज परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य उपप्रधान

सुखदेव बूरा मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने एसएफआई के ऐतिहासिक संघर्षों, छात्र आंदोलनों

और संगठन की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि एसएफआई केवल एक छात्र संगठन

नहीं, बल्कि छात्रों की चेतना, न्याय और समानता की आवाज है। एस.एफ.आई हमेशा शोषण और

अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करता आया है और डीएन कॉलेज में भी यह संगठन छात्रों की शिक्षा,

अधिकार और सम्मान की रक्षा करता रहेगा।

सचिव मंडल में प्रधान-रोहित, सचिव भूपेश सोनी, उपप्रधान ललित रंगा व पंकज,

सह-सचिव- हिमांशु व सुशील, सचिव मंडल सदस्य-मुकंद तथा अन्य सदस्यों में सुखदेव, नीरज,

सुरेंद्र, अंकुश, अनुज, सुमित, कार्तिक, विशाल, दीपक, रोहित, जतिन, कृष आदि शामिल हैं।

डीएन कॉलेज में एसएफआई पहले भी लगातार छात्रों की समस्याओं को लेकर संघर्ष

करता रहा है और आगे भी उसी ऊर्जा के साथ छात्रों की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाते रहेंगे।

एस.एफ.आई का मानना है कि शिक्षा एक मौलिक अधिकार है, न कि व्यापार। एस.एफ.आईडी.एन.कॉलेज इकाई ने पुस्तकालय, लैब, छात्रावास,

छात्रवृत्ति, फीस वृद्धि, शिक्षकों की नियुक्ति जैसी समस्याओं को लेकर लगातार आवाज

उठाई है और छात्रों को संगठित कर सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर