सूरत के एसवीएनआईटी में बेल्ट से मारने के मामले में एक छात्र साल भर के लिए सस्पेंड

-जन्मदिन पर विद्यार्थी को बेल्ट से मारने के मामले में संस्थान एक्शन मोड में

सूरत, 10 फरवरी (हि.स.)। सूरत के सरदार वल्लभभाई नेशनल इस्टीट़्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसवीएनआईटी) में बर्थ डे सेलिब्रेशन के नाम पर एक विद्यार्थी को बेल्ट से मारने के मामले में एक छात्र को वर्ष भर के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। कैम्पस में रात के दौरान सिक्युरिटी भी बढ़ाने की व्यवस्था की गई है। एसवीएनआईटी प्रशासन ने इस तरह की किसी भी घटना पर भविष्य में और भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। इस संबंध में एक परिपत्र भी जारी कर कई तरह के निर्देश जारी किए गए हैं।

सूरत पीपलोद क्षेत्र में स्थित एसवीएनआईटी में कथित रैगिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। एसवीएनआईटी से एक के बाद एक कर दो वीडियो वायरल हुए थे। दो विद्यार्थियों को बेल्ट से मारने वाले विद्यार्थी को एक वर्ष के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। एसवीएनआईटी के स्टूडेंट वेलफेयर के डीन संजय पटेल ने बताया कि एक के बाद एक कर दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो के बारे में जांच करने पर पता चला कि एसवीएनआईटी कैम्पस के बॉयज हॉस्टल का यह वीडियो है। पहले वीडियो के समाने आने के बाद ही जांच कर रिपोर्ट तैयार की गयी थी।

इसमें जिम्मेदारी विद्यार्थी को नोटिस दिया गया था। परंतु, बाद में एक और वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में ध्रुव ठाकुर नाम विद्यार्थी अन्य विद्यार्थियों के साथ बेल्ट के साथ अमानवीय व्यवहार करता दिखाई दे रहा था। इस वीडियो के बारे में जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि विद्यार्थी का जन्मदिन था। जन्मदिन के उत्सव के तहत ही विद्यार्थी के बीच बम्प पर इस तरह बेल्ट (पट्टा) मारने की परंपरा है। एसवीएनआईटी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारी विद्यार्थी ध्रुव ठाकुर को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा घटना की गंभीरता को लेकर एसवीएनआईटी प्रशासन ने एक परिपत्र भी जारी किया है। इसमें बताया गया है कि फिजिकल और मेंटली रूप से प्रताड़ित करने, बेल्ट से मारने जैसी चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर