केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बांभणिया ने भावनगर रेल मंडल के कार्यों की समीक्षा की

भावनगर, 20 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमुबेन बांभणिया ने सोमवार को डीआरएम कार्यालय में पश्चिम रेलवे भावनगर मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हाेंने बैठक में मुख्य रूप से अब तक पूर्ण हो चुके और कार्यरत प्रकल्पों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सुझाव

दिए।

इस दाैरान भावनगर-सूरत रेल संपर्क, वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस और विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के संबंध में चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए गए। बैठक में भावनगर नगर निगम के महापौर भरतभाई बराड, डीआरएम रवीश कुमार, एडीआरएम हिमांशु शर्मा, आई.आर.टी.एस. माशूकभाई अहमद, पी. एस जागृतिबेन शिंगला और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

शिहोर रेलवे जंक्शन और सोनगढ़ रेलवे स्टेशन का दौरा किया

केन्द्रीय राज्य मंत्री बांभणिया बैठक के बाद शिहोर रेलवे जंक्शन और सोनगढ़ रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्हाेंने विभाग को जन कल्याण के लिए जन सुविधाएं बढ़ाने, रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण करने तथा रेलवे की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र निर्णय लेने के निर्देश दिए। मंत्री ने लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डी.आर.एम. रवीश कुमार, जागृतिबेन शिंगला, आईआरटीएस, माशूकभाई अहमद और रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर