मनपा शाला में खिचड़ी खाकर बीमार हुएं विद्यार्थी अस्पताल में हालात स्थिर

मुंबई, 17अक्टूबर(हि. स.) ।ठाणे नगर निगम के दिवा अगासन स्थित स्कूल नं. आज 88 विद्यार्थियों में भोजन काल में खिचड़ी पोषाहार लेने के बाद जी मिचलाने के लक्षण दिखे। उक्त घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए टीएमसी के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम स्कूल पहुंची और छात्रों की प्रारंभिक जांच की और प्राथमिक उपचार दिया। नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने बताया कि इस स्कूल में छात्रों की हालत स्थिर है।. उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.।

बताया जाता है कि ठाणे मनपा केस्कूल नं. 88 दिवा अगासन स्कूल में आज सुबह के सत्र में कक्षा पांच से सात तक के विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन में खिचड़ी परोसी गयी थी,. लेकिन कुछ देर बाद कुछ छात्रों में मतली के लक्षण दिखे, इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर के साथ एक मेडिकल टीम ने स्कूल में प्रवेश किया। इस टीम ने तुरंत सभी छात्रों की जांच की और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया. हालांकि कुछ छात्रों को इलाज के लिए छत्रपति महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि सभी छात्रों की हालत स्थिर है. शिक्षा उपायुक्त जी.जी गोदपुरे ने बताया कि ठाणे मनपा प्रशासन और अस्पताल की विशेषज्ञ टीम अस्पताल में भर्ती छात्रों की देखभाल कर रही है।

उक्त घटना की जानकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन को दे दी गई है और संबंधित विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भोजन के नमूने लिए और पूरे रसोईघर और क्षेत्र का निरीक्षण किया. कमिश्नर सौरभ राव ने कहा कि पूरी जांच के बाद संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर