इंटर के प्रायोगिक परीक्षा में अवैध वसूली पर भड़की छात्राएं

पूर्वी चंपारण,11 जनवरी(हि.स.)। जिले के घोड़ासहन स्थित महंत रामजी दास शशिभूषण दास जय प्रभा कन्या हाईस्कूल में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में अवैध वसूली करने को लेकर छात्राओ ने जमकर प्रदर्शन किया।जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच में जुटे है।

स्थानीय जन प्रतिनिधियो ने भी इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी है।छात्राओ का आरोप है,कि इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में बेहतर अंक देने के लिए संबंधित शिक्षको ने प्रति विषय 300 रूपये की मांग की है।फिलहाल शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच में जुटे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर