छात्र-छात्राओं, स्थानीय उद्यमियों ने कौशल विकास के गुर सीखे
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

पौड़ी गढ़वाल, 24 मार्च (हि.स.)। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से देवभूमि उद्यमिता योजना के चौथे दिन छात्र-छात्राओं, स्थानीय उद्यमियों ने कौशल विकास के गुर सीखे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. कुमार गौरव जैन ने सभी प्रतिभागियों को कुशल उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
सोमवार को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डा. पुनीत चंद्र वर्मा ने कहा कि उद्यमिता के लक्षण, नवाचार के प्रकार, उद्यमी के गुण, व्यवसाय के प्रकार, स्वाट एनालिसिस आदि महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल ऑफ़ साइंस, एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के पूर्व डीन डीएस नेगी ने कहा कि किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए हमे अपना कौशल विकास करना महत्वपूर्ण है, जिससे क्षमतानुसार हम मन की स्थिति को जान सके और बेहतर उद्यमी बन सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने आइडिया साझा करते हुए कहा कि हमे ईमानदारी, कठिन परिश्रम, उच्च सोच एवं अपने उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस मौके पर डा.प्रकाश फोंदणी, डा. दिनेश रावत, कल्पना रावत, खिलाप सिंह आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह