हिसार : दयानंद कॉलेज में कार्यशाला व पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन

एप्लीकेशन ऑफ मैथमेटिक्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर हुआ कार्यक्रमहिसार, 21 अप्रैल (हि.स.)। दयानंद कॉलेज के गणित विभाग की ओर से एप्लीकेशन ऑफ मैथमेटिक्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक कार्यशाला व पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साेमवार काे आयाेजित कार्यशाला व पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन का उद्देश्य छात्रों को गणित के आधुनिक तकनीकी उपयोगों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता दयानंद कॉलेज के गणित विभाग से सेवानिवृत पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. पीएल खेतरपाल ने सोमवार को कहा कि गणित विषय आज के समय में तकनीकी प्रगति की नींव बन चुका है, विद्यार्थियों को इससे डरना नहीं चाहिए बल्कि इसे नवाचार का विषय जानकर विचारों के साथ जोड़कर इसे समझना चाहिए। ऐसे छात्रों व शोधकर्ताओं को जटिल समस्याओं को सरलता से समझने में मदद मिल रही है। की नोट स्पीकर गवर्मेंट कॉलेज फॉर वूमेन हिसार से प्रो. हर्षा ने कहा कि गणित केवल अंकों और समीकरणों तक सीमित नहीं है अपितु यह आज के दौर की अत्याधुनिक तकनीकों जैसे कृत्रिम बुद्धिमता का मूल आधार बन चुका है। लिनियर अलजेब्रा, कैलकुलस और प्रोबेबिलिटी जैसे गणितीय सिद्धांत मशीन लर्निंग और डाटा एनालिसिस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर छात्र इस विषय को गहराई से समझे तो वह आने वाले समय में एआई व टेक्नोलॉजी की दुनिया में अग्रणी बन सकते हैं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह कार्यशाला न केवल विद्यार्थियों के लिए अकादमिक रूप से महत्वपूर्ण है बल्कि विद्यार्थियों के कौशल विकास को विकसित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों को नई तकनीक की जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गणित विभाग व प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों की रचनात्मकता व विषय ज्ञान प्राप्ति के उत्कृष्ट उदाहरण है। पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व उनके द्वारा ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी गई।इस प्रतियोगिता में राज बीसीए प्रथम वर्ष पहले स्थान पर, अंकित एमएससी गणित प्रथम वर्ष दूसरे स्थान पर व भीमेश बीसीए प्रथम वर्ष तीसरे स्थान पर रहे। मंच संचालन जानवी और भीमेश व प्रीति मैम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव डॉ. नीरू बाला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रोफेसर हितेश कुमार, प्रोफेसर सुमित ढांडा, प्रो. सुमन, डॉ. ज्योति, प्रो. प्रीति, प्रो. नेहा, प्रो. ज्योति व अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर