स्टूडेंट्स की बस पलटी-तीन की मौत, 24 से ज्यादा घायल, अन्य कार हादसे में चार की मौत

नागाैर, 11 मार्च (हि.स.)। नागौर में मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे लालदास महाराज धाम के पास नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के स्टूडेंट्स से भरी वॉल्वो बस पलट गई। हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 24 से ज्यादा स्टूडेंट्स बुरी तरह घायल हैं। एक अन्य हादसे में बीती रात बीकानेर रोड पर बाराणी के पास तेज रफ्तार कार पलट गई। इसमें चार युवकों की मौत हो गई।

सुरपालिया थानाधिकारी सियाराम ने बताया कि आज सुबह बुरड़ी फांटे के पास एक वॉल्वो बस ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दुघर्टना के बाद बस पलट गई। बस चंडीगढ़ से जोधपुर की तरफ जा रही थी। मृतकों की पहचान जोधपुर निवासी ह​र्षित, आरु​षि व आरव के रूप में हुई है। ये सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं। एक्सीडेंट में घायल 24 से अधिक स्टूडेंट्स को नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बीकानेर रोड पर तेज रफ्तार कर पलटी

बाराणी के पास हुए एक कार एक्सीडेंट में चार युवकों की मौत हो गई। कार पलटने से बाराणी निवासी सुशील जाट (30), मेहराम जाट (25) व महेन्द्र जाट (32) और रेवंतराम जाट (32) ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना में बाराणी के ही महेन्द्र (25) पुत्र नेनाराम व दिनेश (25) पुत्र मांगीलाल गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर