राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों का खजुराहो हवाई अड्डे पर औद्योगिक भ्रमण

बांदा, 20 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत खजुराहो हवाई अड्डे का औद्योगिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने विमानन क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न उन्नत तकनीकी प्रक्रियाओं रनवे संचालन प्रणाली, विमान रखरखाव, ग्राउंड सपोर्ट उपकरण, सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली तथा एयरपोर्ट संचालन का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

अधिकारियों ने विद्यार्थियों को रनवे संचालन कक्ष, एप्रन क्षेत्र, नियंत्रण इकाईयां, विमान पार्किंग तकनीक और ग्राउंड हैंडलिंग उपकरणों की संरचना तथा कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की। छात्रों ने विशेष रूप से एयर ट्रैफिक संचालन, फायर एवं रेस्क्यू प्रबंधन, हवाई अड्डे की यांत्रिक प्रणालियां, विमान सर्विसिंग प्रक्रियाएं और एयरपोर्ट के तकनीकी ढांचे के वास्तविक संचालन को निकट से समझा। यह व्यावहारिक अनुभव छात्रों की तकनीकी समझ और औद्योगिक ज्ञानवृद्धि में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।

भ्रमण की सफलता पर गुरुवार को निदेशक प्रो. एस. पी. शुक्ला तथा कुलसचिव डॉ. अशुतोष तिवारी ने छात्रों के उत्साह और सहभागिता की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण छात्रों को वास्तविक तकनीकी वातावरण से जोड़ते हैं तथा उद्योग–अकादमिक अंतर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

   

सम्बंधित खबर